दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।




भाई-बहन के निश्छल प्रेम का त्योहार भाईदूज आज मनाया जा रहा है। इस त्योहार को यम द्वितिया भी कहते हैं।भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। ये दीपावली के पांच दिनों के महापर्व का आखिरी त्योहार है। बहने इस दिन भाईयों को तिलक करती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं। इस दिन यमराज और उनकी बहन यमुना का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि यम द्वितिया के दिन भाई-बहन को हाथ पकड़ कर यमुना नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से भाई को दीर्ध आयु और बहन को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।इस दिन ही नरकासुर का वध करके लौटे भगवान श्री कृष्ण का विजय तिलक उनकी बहन सुभद्रा ने किया था।

#HappyDiwali2024
#DiwaliCelebration2024
#DrSureshKPandeyKota
#SuViEyeHospitalKota
#SuViEyeHospitalLasikLaserCenterKota
#HappyGoverdhanPooja
#HappyBhaidooj


 

Comments

Popular posts from this blog

Kota: From Coaching Capital to Ghost City – Can the City Reclaim its Glory? By Ishita Pandey